: कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के बाद कुर्की का सता रहा था डर
: केस के आइओ कोर्ट खुलने के साथ रिमांड को देगी अर्जी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग में हुए मटन कारोबारी अफरोज खत्री की हत्या में फरार चल रहे मास्टरमाइंड मो. दानिश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. केस के आइओ दारोगा रामकृष्ण परमहंस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के अगले दिन ही वह सरेंडर कर दिया. उसको न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. आइओ ने बताया कि मंगलवार को मो. दानिश को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. उससे पूछताछ के आधार पर प्रोटेक्शन गैंग के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी. जानकारी हो कि प्रोटेक्शन गैंग में वर्चस्व को लेकर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग में मटन कारोबारी अफरोज खत्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में खुलासा करते हुए समस्तीपुर के शूटर मो. जफरान उर्फ भोलू, इरशाद अहमद, ओम प्रकाश, अब्दुल्ला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. हत्या के पीछे वजह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया थी कि स्कूली छात्रों के बीच में हुए मारपीट में प्रोटेक्शन गैंग के दो ग्रुप एक अफरोज खत्री व दूसरा मो. दानिश के बीच में टशन बढ़ गया था. इसी में दानिश ग्रुप में एक लाख की सुपारी देकर समस्तीपुर से शूटर मो. जफरान उर्फ भोलू को हायर करके अफरोज खत्री की हत्या करायी थी. हत्याकांड के खुलासे के बाद भी मो. दानिश लगातार फरार चल रहा था. पुलिस कोर्ट से गिरफ्तार वारंट व इश्तेहार लेने के बाद उसके घर की कुर्की की कवायद में थी. पुलिस की दबिश को देखते हुए वह कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है