10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान नहीं होने से विवि में डिग्री की छपाई रुकी

भुगतान नहीं होने से विवि में डिग्री की छपाई रुकी

-दो दिनों से छपकर नहीं आ रही डिग्री व अन्य प्रमाणपत्र मुजफ्फरपुर. भुगतान नहीं होने के कारण बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री की छपाई बाधित हो गयी है. एजेंसी ने बकाया का भुगतान नहीं होने के कारण प्रमाणपत्रों की छपाई रोक दी है. इस कारण अंकपत्र, टीआर से लेकर प्राेविजनल और डिग्री की छपाई नहीं हो पा रही है. एजेंसी के प्रतिनिधि की ओर से विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी दी गयी है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही है. ऐसे में मुजफ्फरपुर समेत विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी प्रमाणपत्रों के लिए आ रहे हैं. इस बीच डिग्री की छपाई ठप हो जाने के कारण परेशानी शुरू हो गयी है. एजेंसी का कहना है कि पूर्व में हुए कार्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस कारण कर्मियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आगे का कार्य रोका गया है. इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डिग्री की छपाई बंद नहीं हुई है. — अपना प्रेस रहते एजेंसी का सहारा : वर्षों पहले बीआरएबीयू का अपना प्रेस था. गन्नीपुर रोड में प्रेस अभी भी है, लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उसकी स्थिति बदतर हो गयी है. इस कारण वहां से छपाई नहीं हो पा रही है. बजट में प्रतिवर्ष प्रिंटिंग प्रेस के लिए राशि आवंटित होती है, लेकिन विवि के प्रेस की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जितनी राशि विवि से प्रतिवर्ष एजेंसी को डिग्री और अन्य प्रमाणपत्रों की छपाई के लिए भुगतान किया जाता है. उससे कम में ही विश्वविद्यालय का नया प्रिंटिंग प्रेस स्थापित हो सकता है. विवि में कुछ वर्ष पहले इसको लेकर फाइल बढ़ाया गया था, लेकिन वह ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें