बंदरा़ सखौरा में चल रहे 14 दिवसीय पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. आचार्य गणेश पांडेय द्वारा मुख्य यजमान उपमुखिया अजय राय को पूजा-अर्चना करायी गयी. आयोजन समिति के सदस्य संजीत कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हो जायेगा. यहां भव्य मेला लगाया गया है. साथ ही रात्रि में भंडारा भी किया जाता है. कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, कोषाध्यक्ष रामबाबू पांडेय, चंदन कुमार, गुड्डू पंडित समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है