मुजफ्फरपुर . डिटर्जेंट पाउडर में शराब छिपाकर तस्करी करने के मामले में नामजद डिटर्जेंट कंपनी के मालिक अमृत राज की गिरफ्तारी होगी. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो गया है. जल्द ही केस के आइओ आरोपी की गिरफ्तारी को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जाने के लिए डीआइजी से आदेश लेंगे. आदेश मिलते ही पुलिस टीम रवाना होगी. मालूम हो कि नगर थाने की पुलिस ने 31 जुलाई 2020 को एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी. शराब हरियाणा से डिटर्जेंट कंपनी के नाम पर भेजी गई थी, लेकिन जांच में सामने आया कि डिटर्जेंट की जगह शराब की खेप थी. इस मामले में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला निवासी कंपनी मालिक अमृत राज को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. कांड दर्ज होने के बाद से ही अमृत राज गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. नगर थाने की पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया. अब आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है