मुजफ्फरपुर. नगर थाना इलाके के पंकज मार्केट के पास से दो संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार की देर रात दोनों को पकड़ा है. फिलहाल दोनों को नगर थाने पर रख कर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. सकरा थाना क्षेत्र के बीरूआ गांव के ओम प्रकाश और समस्तीपुर जिला के सराय रंजन थाना क्षेत्र के नउआ चक के सुनील कुमार शामिल हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आया है कि पूर्व में दोनों चोरी के मामले में अपने अपने लोकल थाने से जेल जा चुका है. पुलिस को आशंका है कि पकड़ाने से पूर्व भी दोनों वहां पर चोरी करने के फिराक में थे. शक होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए दोनों संदिग्ध के नाम पते सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही दोनों का कुंडली भी खंगाला जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

