मुजफ्फरपुर. नगर थाने की पुलिस ने हत्या और बवाल करने सहित गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक फरार अपराधी को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद मोईउम मिया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के कटरूआ का निवासी है. पुलिस के अनुसार, मोईउम मिया और उसके चार साथियों पर नगर थाने में वर्ष 2023 में एफआईआर दर्ज की गई थी, घटना के तुरंत बाद से ही मोईउम फरार हो गया था और लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. नगर थानेदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के बाद मोईउम मिया को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

