19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: PM मोदी करेंगे होमी भाभा कैंसर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन, जानें क्या मिलेगी सुविधा

PM Modi Bihar Visit: मुजफ्फरपुर के SKMCH परिसर में तैयार होमी भाभा कैंसर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया से करेंगे. 570 करोड़ की लागत वाले इस 150 बेड वाले आधुनिक अस्पताल में रेडियोथेरेपी, सर्जरी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.

PM Modi Bihar Visit: मुजफ्फरपुर SKMCH परिसर में तैयार होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बोधगया से करेंगे. इस मौके पर टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ. सुधीर गुप्ता, एट्रेक्ट के निदेशक डॉ. नवीन और डॉ. पंकज चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगे. अस्पताल के केंद्र निदेशक डॉ. कुमार प्रभाष और प्रभारी डॉ. रविकांत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे.

अस्पताल निर्माण और सहयोग

डॉ. रविकांत ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण में SKMCH और प्राचार्य का मुख्य योगदान रहा. इस 570 करोड़ की लागत वाले अस्पताल में 150 बेड हैं, जबकि SKMCH ने 100 और ICICI बैंक ने 200 बेड का वार्ड डोनेट किया है. अब तक करीब 20 हजार कैंसर मरीजों का यहां इलाज हो चुका है. अस्पताल में चार रेडियोथेरेपी मशीनें लग चुकी हैं और अगले साल एक और मशीन स्थापित की जाएगी.

मरीजों की पहुंच और सुविधाएं

यहां देश के सात राज्यों के मरीज इलाज के लिए आते हैं, साथ ही नेपाल और भूटान के भी मरीज इस अस्पताल का लाभ उठा रहे हैं. रेडियोथेरेपी कराने वाले मरीजों के लिए ठहरने की सुविधा उपलब्ध है. डॉक्टर और स्टाफ के लिए फ्लैट भी बनाए गए हैं.

मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा संचालित होमी भाभा कैंसर अस्पताल की शुरुआत 2021 में मॉड्यूलर अस्पताल के रूप में हुई थी, ताकि तत्काल चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. बिहार सरकार ने पहले चरण में SKMCH परिसर में लगभग 15 एकड़ भूमि प्रदान की थी. साढ़े तीन वर्षों में लगभग 570 करोड़ की लागत से यह अस्पताल तैयार हुआ. अब तक नौ हजार से अधिक सफल सर्जरी और 42 हजार से अधिक कीमोथेरेपी हो चुकी है.

Also Readबिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel