PM Modi Bihar Visit: मुजफ्फरपुर SKMCH परिसर में तैयार होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बोधगया से करेंगे. इस मौके पर टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ. सुधीर गुप्ता, एट्रेक्ट के निदेशक डॉ. नवीन और डॉ. पंकज चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगे. अस्पताल के केंद्र निदेशक डॉ. कुमार प्रभाष और प्रभारी डॉ. रविकांत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे.
अस्पताल निर्माण और सहयोग
डॉ. रविकांत ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण में SKMCH और प्राचार्य का मुख्य योगदान रहा. इस 570 करोड़ की लागत वाले अस्पताल में 150 बेड हैं, जबकि SKMCH ने 100 और ICICI बैंक ने 200 बेड का वार्ड डोनेट किया है. अब तक करीब 20 हजार कैंसर मरीजों का यहां इलाज हो चुका है. अस्पताल में चार रेडियोथेरेपी मशीनें लग चुकी हैं और अगले साल एक और मशीन स्थापित की जाएगी.
मरीजों की पहुंच और सुविधाएं
यहां देश के सात राज्यों के मरीज इलाज के लिए आते हैं, साथ ही नेपाल और भूटान के भी मरीज इस अस्पताल का लाभ उठा रहे हैं. रेडियोथेरेपी कराने वाले मरीजों के लिए ठहरने की सुविधा उपलब्ध है. डॉक्टर और स्टाफ के लिए फ्लैट भी बनाए गए हैं.
मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा संचालित होमी भाभा कैंसर अस्पताल की शुरुआत 2021 में मॉड्यूलर अस्पताल के रूप में हुई थी, ताकि तत्काल चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. बिहार सरकार ने पहले चरण में SKMCH परिसर में लगभग 15 एकड़ भूमि प्रदान की थी. साढ़े तीन वर्षों में लगभग 570 करोड़ की लागत से यह अस्पताल तैयार हुआ. अब तक नौ हजार से अधिक सफल सर्जरी और 42 हजार से अधिक कीमोथेरेपी हो चुकी है.
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

