10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को 570 करोड़ के अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की सौगात, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PM Modi Bihar Visit: गया दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को कैंसर हॉस्पिटल की बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से किया.

PM Modi Bihar Visit: गया दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को कैंसर हॉस्पिटल की बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से उत्तर बिहार के लोगों को इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं हेगी. इसका लाभ पूरे बिहार के लोगों को मिलेगा.

20 ओपीडी की सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार इस कैंसर अस्पताल की लागत 570 करोड़ है. इस अस्पताल में 20 ओपीडी विभाग व 6 आईसीयू हैं. इस मौके पर अस्पताल के अलावा 150 बेड के पैलेटिव केयर अस्पताल का भी शिलान्यास किया गया. अस्पताल में आईसीयू के अलावा एचडीयू की भी व्यवस्था रहेगी. इसमें पीडिया कैंसर विभाग और गायनी कैंसर विभाग भी रहेंगे.

रहेगी यह सुविधा भी

इसमें कुल छह ऑपरेशन थियेटर भी खोले गए हैं. यहां ब्लड बैंक की भी व्यवस्था रहेगी ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. इस अस्पताल में ब्रेक थेरेपी और रेडियोथेरेपी सेवा भी शुरू की गई है. अस्पताल का नया भवन लगभग चार सालों से बन रहा था जिसका पीएम ने ऑनलाइन उद्घाटन किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैंसर मरीजों के लिए राहत

बता दें कि बिहार में कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इस केंद्र की स्थापना की गई है. पड़ोसी देश नेपाल के कैंसर पीड़ित मरीज भी यहां इलाज के लिए आते हैं. उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा कि अब बिहार के लोगों को कैंसर का इलाज कराने मुंबई या किसी महंगे शहर में नहीं जाना पड़ेगा. मरीजों को अब यहीं बेहतर इलाज मिल जाएगा.  

इसे भी पढ़ें: बिहार में जहां नक्सलियों के डर से कांपते थे लोग, अब वहां जग रही शिक्षा की अलख

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel