22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीएम आवास के पास फूटी पाइपलाइन, एक सप्ताह से गंदे पानी की सप्लाई

डीएम आवास के पास फूटी पाइपलाइन, एक सप्ताह से गंदे पानी की सप्लाई

Audio Book

ऑडियो सुनें

::: एक सप्ताह से इमलीचट्टी पंप से गंदे पानी की सप्लाई जारी, कर्बला, सरैयागंज, कंपनीबाग तक के लोग परेशान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड जलापूर्ति पंप से हो रही गंदे पानी की सप्लाई के बाद आखिरकार नगर निगम ने फॉल्ट ढूंढ निकाला है. डीएम आवास के ठीक सामने अमृत महोत्सव पार्क के कोने पर मुख्य पाइपलाइन में लीकेज पाया गया है. यह लीकेज नाले के अंदर स्थित पाइपलाइन में था, जिसे खोजने में नगर निगम की टीम को सोमवार को पूरा दिन लग गया. लीकेज का स्थान पता चलने के बाद नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन लगाकर आरसीसी नाले को तोड़ने में जुट गयी. हालांकि, दिन भर की मशक्कत के बाद भी नाला पूरी तरह से नहीं तोड़ा जा सका. बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हाल ही में इस नाले का निर्माण हुआ था. निर्माण कार्य के दौरान ही पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसे आनन-फानन में ठीक कर नाले का निर्माण कर दिया गया था. अब मंगलवार को नाले के आसपास एक बड़ा गड्ढा खोदा जायेगा, जिसके बाद लीकेज वाली पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से इमलीचट्टी पंप से शहर के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. इस कारण इमलीचट्टी के अलावा कर्बला, सरैयागंज, कंपनीबाग और आसपास के इलाकों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पीने और घरेलू कार्यों के लिए भी साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है. पूर्व पार्षद शीतल गुप्ता ने बताया कि अब देखना यह है कि नगर निगम कब तक इस लीकेज को ठीक कर लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करा पाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel