29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जल्द चलेगी पिंक बस, 300 स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू

बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में बसों का परिचालन होना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-25 महिला चालक व 250 महिला संवाहक को नौकरी मिलेगी

मुजफ्फरपुर.

महिलाओं के सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में बसों का परिचालन होना है. इसमें 25 महिला चालक व 250 महिला संवाहक को नौकरी मिलेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की ओर से वैकेंसी निकाली गयी है जिसमें आवेदक को भारतीय नागरिकता, न्यूनतम 10वीं पास, हेवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस या आवेदन किया हो, तीन साल का मध्यम श्रेणी के वाहनों के चलाने का अनुभव, शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व फिट होनी चाहिए. निगम की निजी एजेंसी द्वारा इनका चयन होना है, आवेदन 30 अप्रैल तक विहित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं. सरकार द्वारा इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है. इस बस में चालक व संवाहक महिलाएं होंगी. परिचालन सुबह 9 से शाम 9 बजे तक होगा. महिला यात्री की सुरक्षा के बसों में प्रत्येक सीट के नीचे पैनिक बटन लगाया जायेगा, ताकि आवश्यकता पर पड़ने पर महिला यात्री इसकी सेवा ले सके. इन बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम होगा ताकि बस की निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा सके.अप्रैल के अंत तक इसे शुरू करने को लेकर हर संभव प्रयास जारी है. बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि अभी बस उपलब्ध नहीं करायी गयी है. मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई होगी. बस मिलने के बाद उसका रूट तय उसका परिचालन होगा ताकि महिला यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ यात्रा उपलब्ध करायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel