12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप चालक ही निकला मवेशी व्यवसायी से लूटकांड का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार

pickup driver turned out to be the mastermind

: औराई थाने की पुलिस ने लूट कांड का 36 घंटे के अंदर में किया खुलासा : छोटकी सिमरी पुल के पास पिस्टल दिखा बदमाशों ने लूटा था 3.66 लाख : लूटी गयी राशि में से एक लाख नकद, मोबाइल व आधार कार्ड बरामद संवाददाता, मुजफ्फरपुर औराई थाना क्षेत्र के छोटकी सिमरी पुल के समीप मवेशी व्यवसायी महेश राय से हुए 3.66 लाख लूट कांड का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर में खुलासा कर लिया है. घटना का मास्टरमाइंड पिकअप का चालक औराई के मिर्जापुर बसंत गांव निवासी मो. रिजवान उर्फ आरजू निकला, जिसपर व्यवसायी सवार था. चालक ने ही लाइजनिंग करके सीतामढ़ी से अपराधी को बुलाया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पिकअप चालक मो. रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर सीतामढ़ी जिला में छापेमारी करके उसके सहयोगी के घर से लूटी गयी राशि में से एक लाख नकद, लूटा गया मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद कर लिया है. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि बीते 14 सितंबर को औराई में अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से 3.66 लाख रुपये लूट लिया था. एसएसपी सुशील कुमार ने लूटकांड के खुलासे के लिए विशेष टीम डीएसपी पूर्वी वन का गठन किया था. टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने 36 घंटे के अंदर में ही लूट कांड का खुलासा किया. पिकअप चालक मो. रिजवान इस कांड का मास्टरमाइंड है, उसको गिरफ्तार किया गया है. सीतामढ़ी में छापेमारी करके लूटी गयी राशि में से एक लाख रुपये, मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किया गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. फोटो:: दीपक 28

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel