10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की सभा में उत्तर बिहार से 1500 से अधिक बसों से रवाना होंगे लोग

People will leave from North Bihar

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभा होने जा रही है. इसमें भाग लेने के लिए उत्तर बिहार के विभिन्न जिले मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, बगहा, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, छपरा आदि जिलों से करीब 1500 से अधिक बसों से लोग सभा में भाग लेने पहुंचेंगे. इसको लेकर बड़े बड़े रसूख वाले नेताओं ने बसों की एडवांस बुकिंग कर ली है. इसको लेकर पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड और वहां के प्रमुख जगहों पर बसों को 23 अप्रैल की शाम तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है. प्रत्येक प्रखंड में दो से चार लोगों की टीम को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जो अपने अपने प्रखंड से लोगों को बस में बैठाकर सभा के लिए रवाना करेंगे. बसों के अलावा उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से करीब चार से चार हजार से अधिक छोटे चौपहिया वाहनों की बुकिंग भी की गयी है. हाल यह है कि लग्न से अधिक में चौपहिया वाहनों की बुकिंग की जा रही है. निजी कार बुकिंग वालों की माने तो लग्न को लेकर पहले से ही बुकिंग तेज थी. लेकिन पीएम की इस सभा में जाने के लिए लोग गाड़ियों की बुकिंग करा रहे है. 23 और 24 दो दिन की बुकिंग लोग करा रहे हैं. हम दो चार गाड़ी की बात करते हैं, लेकिन यहां तो हर दर्जन व इससे अधिक के लिए बुकिंग करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel