21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार को बचाने में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, बाल- बाल बचे यात्री

Passengers narrowly escaped an accident

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार को बचाने में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. बस का चालक ने हिम्मत व दिलेरी का परिचय देते हुए बस को पलटने से बचा लिया. इसके बाद बस में सवार 35 से 40 यात्रियों के जान में जान आयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. इसके बाद बस को साइड करवा आवा गमन को सुचारू रूप से चालू कराया. पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से पूर्व बस भगवानपुर से बैरिया की ओर जा रहा था. इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने में बस ने आगे जा रही एक अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी. इस घटना के बस का अगला शीशा पूरी तरह फूट कर जमीन पर बिखर गया. साथ ही अचानक ठोकर लगने से बस में सवार दो तीन यात्रियों को हल्की चोट लगी. चालक ने नियंत्रण खोने के बावजूद बस को एनएच से नीचे नहीं उतरने दिया. दूसरी घटना, थाना क्षेत्र के ही भगवानपुर और गोबरसही के बीच एनएच पर हुई. जहां एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है. इस घटना में चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए. साथ ही ऑटो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया गया कि ऑटो भगवानपुर से रामदयाल की ओर जा रही थी. उस पर पांच यात्री बैठे थे. सदर थाना से आगे बढ़ते ही ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त ऑटो की स्पीड कम था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel