24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में पार्सल हैंडलिंग अनुबंध, ट्रेनों के अनावश्यक ठहराव में आयेगी कमी

Parcel handling contract in Muzaffarpur

पार्सल से संबंधित सभी कार्य लोडिंग, अनलोडिंग, निजी स्तर पर होगा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल संचालन को व्यवस्थित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध खगौल श्रम सहकारी समिति को निविदा प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया गया है. बताया गया कि इस अनुबंध से पार्सल से संबंधित सभी कार्य जैसे लोडिंग, अनलोडिंग, और ट्रांसशिपमेंट निजी स्तर पर प्रशिक्षित श्रमिकों द्वारा कुशलता से किए जाएंगे, कैटलॉग इंडेक्सिंग जैसी तकनीकी जटिलताएं भी कम होंगी, जिससे पार्सल की बेहतर ट्रैकिंग और समय पर डिलीवरी संभव हो सकेगी. इस नयी प्रणाली से पार्सल बोगियों की हैंडलिंग में तेजी आएगी, जिससे ट्रेनों के अनावश्यक ठहराव (डिटेंशन) में कमी आएगी और ट्रेनों के समय पालन में सुधार होगा. मंडल के अनुसार इस अनुबंध से लगभग 32 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं और श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का मौका मिलेगा.

डीआरएम ने कहा

मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने इस पहल को ”मेक इन इंडिया” और ”आत्मनिर्भर भारत” जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप बताया. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल पार्सल प्रबंधन को कुशल बनाने के साथ-साथ स्थानीय श्रमिक संगठनों को सशक्त करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, और इस कदम से ट्रेनों के समयबद्ध संचालन बेहतर होगा. यह पहल यात्रियों, व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बेहतर, तेज और भरोसेमंद पार्सल सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगी, जिससे रेल उपयोगकर्ताओं का भरोसा और संतुष्टि भी बढ़ेगी. सोनपुर मंडल भविष्य में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसी ही व्यवस्था लागू करने का प्रयास करेगा. जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क मजबूत होगा और रेलवे राजस्व में लगातार वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel