लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया, अहियापुर थाना क्षेत्र की घटना
मीनापुर थाना क्षेत्र के चाको छपरा निवासी वंशलाल राय को बाइक सवार चार अपराधियों ने लिफ्ट देने के बहाने पिस्टल दिखा कर लूट लिया. पीड़ित ने अहियापुर थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के खरी बाबली में पलदारी का काम करता है. दो दिन पहले बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आया था. जंक्शन पर उतर कर वह ऑटो से जीरोमाइल चला गया. वहां पर पर अपने गांव जाने के लिए सवारी का इंतजार करने लगा. इसी बीच दो बाइक सवार वहां पहुंचे. पूछे कि कहां जाना है. जब मैंने बताया कि मुझे तुर्की जाना है, तो कहा कि हमलोग भी मीनापुर जा रहे है. उनके झांसे में आकर वह बाइक पर बैठ गया. कुछ दूर जाने के बाद एक सुनसान जगह पर बाइक को रोक दिया. वहां पहले से दो लोग बाइक लगा कर खड़ा थे. इसी बीच चारों उसके साथ मारपीट करने लगे. जब विरोध किया तो पिस्टल दिखा कर 40 हजार नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड वगैरह लूट लिया. इसके बाद किसी तरह अपने गांव चाको छपरा पहुंचा. वहां पहुंच कर अपने चाचा रामदेव राय को घटना की जानकारी दी. इसके बाद रविवार को अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने पुलिस को बताया कि चारों अपराधियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है