10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटे भाई ने रची बड़े भाई की हत्या की साजिश, गोली मार अस्पताल में कराया भर्ती

पेज तीन: छोटे भाई ने रची बड़े भाई की हत्या की साजिश, गोली मार अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने छोटे भाई की पत्नी और एक सहयोगी को किया गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के मियां पकड़ी गांव में प्रॉपर्टी डीलर शशि भूषण कुमार उर्फ छोटू पर जानलेवा हमले की गुत्थी पुलिस ने 36 घंटे के अंदर सुलझा ली है. इस पूरे कांड की साजिश प्रॉपर्टी डीलर के छोटे भाई पवन श्रीवास्तव ने रची थी. उसने ही अपने तीन साथियों की मदद से पहले छोटू श्रीवास्तव को घर बुलाया, फिर जान मारने की नीयत से गोली मार कर जख्मी कर दिया. यहीं नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी में लाद कर अस्पताल में भर्ती भी करा दिया. मंगलवार को डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपित पवन श्रीवास्तव की पत्नी सोनी कुमारी उर्फ बबली को सबूत मिटाने और कांटी थाना के दामोदरपुर निवासी दिलीप चौधरी को घटना में शामिल रहने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है. पवन और उसके दो अन्य साथी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आराेपित के घर से दो मैग्जीन और एक स्कूटी जब्त की है. जिस पिस्टल से गोली चलायी गयी है, उसकी तलाश की जा रही है. —- खून लगे चप्पल से मिला सुराग, रक्षा सूत्र में लगे ब्लड स्टेन से पुष्टि डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि गोली मारने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गयी तो घटनास्थल के पास एक खून लगा चप्पल बरामद हुआ. मौके पर एफएसएल की टीम भी थी. आसपास में पूछताछ की गयी तो पता चला कि जख्मी शशिभूषण के भाई का घर पास में ही है. घर के अंदर जब पुलिस गयी तो दीवार पर गोली के निशान मिले. पता चला कि जख्मी को इसी घर में गोली मारी गयी है. मौके पर एक महिला मिली. एक कमरे में बेडशीट गायब मिला. छानबीन में पता चला कि उसने तुरंत एक चादर धोया है. एफएसएल की जांच में महिला के एक हाथ में बंधे रक्षा सूत्र में ब्लड स्टेन मिला. उसने बताया कि उसके पति ने ही उसके भैंसुर को घर बुलाया था. —- कमरे में विवाद के बाद चली गोली महिला ने पुलिस को बताया कि भैंसुर शशिभूषण, उसके पति पवन, उनके दोस्त दिलीप और दो अन्य दोस्त एक कमरे में मौजूद थे. कुछ विवाद होने पर गोली की आवाज सुनायी पड़ी. उसने देखा कि भैंसुर को गोली लगी है. उन्हें पति पवन गाड़ी से लेकर अस्पताल ले गये. पुलिस को छानबीन में शराब पीने की भी सबूत हाथ लगे है. इधर, पुलिस का कहना है कि महिला की निशानदेही पर नाले के पास से दो मैग्जीन बरामद किया गया है.हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभव कि जमीन विवाद हो सकता है. जख्मी का पटना में इलाज चल रहा है. हालत नाजुक होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी है. डीएसपी ने यह भी बताया कि दोनों पर केस भी दर्ज है. हालांकि अभी जमानत पर है. —– जख्मी की हालत नाजुक शशि भूषण कुमार उर्फ छोटू की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. छोटू के सीने में दायीं ओर गोली मारी गयी थी. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि जख्मी जमीन का कारोबार के अलावा निजी व्यवसाय भी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel