फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ज्वॉइंट फोरम के आह्वान पर अखिल भारतीय स्तर पर एक घंटे का कार्यालय बहिष्कार किया. विरोध की यह कार्रवाई अगस्त 2022 से लंबित वेतन पुनरीक्षण पर वित्त मंत्रालय द्वारा कोई सार्थक पहल न किये जाने, फैमिली पेंशन को 15% से बढ़ाकर 30% किये जाने, एनपीएस की राशि को 10% से बढ़ाकर 14% किये जाने तथा बीमा उद्योग में एफडीआइ को 100% किये जाने के फैसलों के खिलाफ हुई. जिप्सा के नेतृत्व में यह एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुक्रवार को अपराह्न 12:30 बजे से 1:30 बजे तक चली. मुजफ्फरपुर के सभी हड़ताली साथी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शाखा कार्यालय में मौजूद रहे और भोजनावकाश के दौरान कार्यालय के द्वार पर नारेबाजी कर अपनी मांगें जाहिर की. उन्होंने वेतन संशोधन, फैमिली पेंशन और एनपीएस की वृद्धि की मांग दोहराई. सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों के सभी संगठन ज्वॉइंट फोरम के बैनर तले इस संघर्ष में एकजुट हैं. संयोजक मिथिलेश कुमार ने बताया कि यदि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर सार्थक पहल नहीं की गई तो 25 अगस्त 2025 को एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

