Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में शनिवार को आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भाषण कला का विकास व समसामयिक विषयों पर सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाना था. प्रतियोगिता में आर्यभट्ट सदन के छात्र ओम कुमार (कक्षा 10 ‘सी’) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि परमहंस सदन के दिव्य कुमार (कक्षा 6 ‘बी’) ने द्वितीय स्थान व आर्यभट्ट सदन के ही अंश कुमार (कक्षा 6 ‘ए’) ने तृतीय स्थान हासिल किया. मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने मताधिकार, पर्यावरण संरक्षण, संयुक्त परिवार, नारी सशक्तिकरण, अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियां, राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक समरसता जैसे समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया. निर्णायक की भूमिका आचार्य रामबाबू दास, मनोज हिमांशु व अर्चना कुमारी ने निभाई. प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्र ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की मेधा, आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने में अत्यंत सहायक होते हैं. उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की. इस अवसर पर आचार्य विकास कुमार कर्ण, मनोज कुमार राय, रामशंकर झा, सुष्मिता सिंह, प्रतिभा कुमारी, श्वेता झा, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

