26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला का आपत्तिजनक फाेटो किया वायरल, विरोध पर पति को किया अगवा

महिला का आपत्तिजनक फाेटो किया वायरल, विरोध पर पति को किया अगवा

: अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला : महिला के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज : पुलिस मोबाइल नंबर से कर रही छानबीन संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. विरोध करने पर उसके पति को गायब कर दिया गया है. पीड़िता ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दो सगे भाइयों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. महिला के पति के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी बरामदगी की कोशिश की जा रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि बीते 20 मई को बोचहां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आरोपी ने मोबाइल पर कॉल करके उसके पति को कचहरी में बुलाया. उसका पति कचहरी जाने की बात कहकर चले गए. जब देर रात तक उसके पति घर नहीं लौटे तो मोबाइल पर कॉल किया तो स्विच ऑफ बताने लगा. फिर, डायल 112 की टीम को बुलाकर आरोपी के घर पर गयी. वहीं आरोपी के भाई ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. वहां से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है. महिला ने आशंका जाहिर की है कि ये लोग उसकी पति की हत्या भी करवा सकता है. महिला ने घटना के पीछे की वजह यह बताया है कि आरोपी उसका आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है. साथ ही उसके साथ कई बार गलत करने की भी कोशिश किया. विरोध करने पर हमेशा उसके पति की हत्या करने की धमकी देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel