: कलमबाग चौक पर बीच सड़क पर ऑटो से गिरा कटा पैर, जुटी लोगों की भीड़
: काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, कटे पैर को पहुंचाया अस्पताल
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीच सड़क पर गिरा कटा पैर, मची अफरातफरी
रेल व काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने जख्मी के कटे पैर को अस्पताल पहुंचा दिया. जख्मी संविदाकर्मी आकाश कुमार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. लेकिन, डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखकर पटना रेफर कर दिया है. जीआरपी की और से बताया गया कि जख्मी आकाश कुमार रामदयालु नगर अतरदह का ही रहने वाला है. वह दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटना जंक्शन पर संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में तैनात है. वह हाजीपुर में बिहार संपर्क क्रांति पर रामदयालु आने के लिए चढ़ा था. रामदयालु स्टेशन के पास ट्रेन के धीमा होने पर उतरने का प्रयास किया. इस दौरान वह गिरकर उसकी चपेट में आ गया. इस दौरान उनका बायां पांव जांघ के नीचे कट कर अलग हो गया. उसके सिर में भी गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. इस दौरान उसका पांव कलमबाग चौक पर गलती से नीचे गिर गया. जिसको सुरक्षित बाद में अस्पताल पहुंचा दिया गया है.कोट
ट्रैक पार करने के दौरान घटना हुई है. जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए पटना ले गये हैं.
जयप्रकाश राय, प्रभारी थानेदार, जीआरपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

