– परिषद की शिकायत पर विभाग का बड़ा एक्शन, अधिकारियों को मिला सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्रवाई का निर्देश उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार में भूमिहार ब्राह्मण जाति के लोगों के भूमि राजस्व अभिलेखों में जाति का नाम ”भूमिहार ब्राह्मण” की जगह केवल ”भूमिहार” लिखकर अंचल कार्यालय स्तर पर किए जा रहे कथित फर्जीवाड़े और छेड़छाड़ पर अब लगाम लगने की उम्मीद है. राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद, मुजफ्फरपुर की शिकायत पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना ने इसकी उच्च-स्तरीय जांच का आदेश दिया है. परिषद के सचिव केशव कुमार मिंटू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विगत 7 सितंबर को 57 पन्नों का अभिलेखीय साक्ष्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपा था. शिकायत के आलोक में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने परिषद की ओर से समर्पित परिवाद पत्र की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश समाहर्ता की दिया. साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन की मांग की. अपर समाहर्ता ने भी तत्परता दिखाते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता को इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं ने अपने अधीनस्थ सभी अंचलाधिकारियों को जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई करने, परिवादी (परिषद) को सूचित करने और जल्द से जल्द प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

