अब 18 कैरेट सोना की कीमत हुई एक लाख के पार – धनतेरस पर सोना-चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि से ग्राहक व व्यवसायी असमंजस में वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : धनतेरस धीरे धीरे करीब आ रहा है और सोना-चांदी की कीमतों में लगातार भारी वृद्धि का दौर जारी है. जिससे ग्राहक और व्यवसायी दोनों असमंजस में है. 22 व 24 कैरेट सोना पहले ही एक लाख के पार हो चुका है और अब 18 कैरेट सोना भी एक लाख रुपये को पार कर गया. बुधवार को सोना में 2000 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आयी. तो चांदी में प्रति किलो 3000 रुपये की छलांग लगायी. इस वृद्धि के साथ 24 कैरेट सोना की कीमत 1,26,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट सोना की कीमत 1,15,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी. वहीं 18 कैरेट सोना का भाव एक लाख रुपये को पार करते हुए 1,00,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत 1,55,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. व्यवसाई इसलिए असमंजस में है कि धनतेरस साल में एक ऐसा दिन आता है जिस दिन अधिकांश परिवार अपने बजट के अनुसार थोड़े बहुत सोने व चांदी की खरीदारी करते है. नहीं कुछ तो ग्राहक एक चांदी का सिक्का खरीद ही लेते है जिसकी कीमत एक हजार के आसपास होती है जो इस बार डेढ़ हजार के आसपास होगी. और धनतेरस के नजदीक आने के साथ भाव में तेजी जारी है. ग्राहक असमंजस में है कि भाव में बहुत तेजी हो रखी है, ऐसे में जो छोटे बजट के ग्राहक है वह क्या करें. या तो वह अपने बजट में कटौती करेंगे नहीं तो वह इधर से उनका रूख दूसरे सेक्टर की ओर से होगा. इसका सीधा असर ग्राहकों की खरीदारी पर देखने को मिलने की संभावना है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार अक्टूबर महीने में ही एक साथ तीन बड़े पर्व है. दशहरा बीत चुका, अब धनतेरस व दीपावली और इसके बाद अंत में छठ महापर्व है. नौकरी पेशा वाले वर्ग को इस महीने का बजट पहले से ही तय है. तो इसका असर सर्राफा बाजार पर दिखेगा. खरीदारी कम हो सकती है, जिससे त्योहारों के दौरान उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ने की आशंका है. अधिक कीमतों के कारण ग्राहकों का रुझान सोने की जगह अन्य शुभ वस्तुओं या धातुओं की तरफ बढ़ सकता है, और कई लोग कम कीमत के इंतजार में खरीदारी से परहेज कर सकते है. त्योहारों और शादी-ब्याज का सीजन शुरू हो चुका है. हमारे देश में धनतेरस-दिवाली के दौरान शगुन के तौर पर सोना खरीदने की परंपरा रही है. इधर, सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव में लगातार तेजी से कुछ कह पाना अभी जल्दबाजी होगी. सालभर का पर्व है हम व्यवसायियों ने ग्राहकों के बजट व पसंद के हिसाब से पूरी तैयारी कर रखी है. हमे अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है, बिक्री होगी, वजन कमेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

