15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलमेट नहीं पहनना पड़ा महंगा : पत्नी के सामने पति व प्रेमिका के आगे प्रेमी को झेलनी पड़ी फजीहत

Not wearing a helmet proved costly

जिंदगी है अनमोल : मुजफ्फरपुर पुलिस की सख्ती के साथ संवेदनशील पहल, 100 से अधिक चालान : पत्नी के सामने पति का काटा चालान तो बोला आगे नहीं होगी गलती सिटी एसपी के निर्देश पर शहर में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिंदगी बहुत अनमोल है, बिना हेलमेट के आप सड़क पर निकले हैं, पीछे पत्नी भी बैठी है. अगर एक्सीडेंट हुआ तो दोनों की जिंदगी एक साथ खत्म हो जाएगी. यह बातें मंगलवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान सदर थाने के दारोगा राजीव कुमार ने एक बाइक सवार दंपती से कही. दारोगा की बात सुनकर पति शर्मिंदा हो गया , वह एक बार चालान नहीं काटने का आग्रह करने लगा. लेकिन, दारोगा ने उसको समझाया कि आपका हम एक हजार रुपये का चालान इसलिए काट रहे हैं कि आगे से अगर आप घर से बाइक लेकर निकलेंगे तो यह याद रखेंगे कि हेलमेट लगाकर ही निकलना है. वहीं, दूसरी ओर एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए एक प्रेमी युगल गोबरसही के सर्विस लेन से गुजर रहा था. इस बीच सामने उसको पुलिस की चेकिंग दिखी तो वह बाइक मोड़ने लगा. लेकिन, पुलिस जवानों ने बाइक को आगे से घेर लिया. दारोगा ने लड़के से हेलमेट नहीं लगाने का कारण पूछा तो वह बताया कि हेलमेट लगाने से बाल खराब हो जाता है, साथ ही उसका सिर दर्द करने लगता है. इसपर पुलिस ने उस लड़के को फटकार लगायी. साथ ही उसको समझाया कि हेलमेट उसके लिए क्यों जरूरी है. प्रेमिका के सामने उसका एक हजार रुपये का चालान काटा गया. मालूम हो कि सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर के सभी प्रमुख चौक- चौराहे पर पुलिस टीम ने बिना नंबर की बाइक, ट्रिपल लोडिंग, नंबर प्लेट ढक कर चलने वाले लोगों की खबर ली. इस दौरान एक दर्जन संदिग्धों को थाने पर लाकर उनका सत्यापन किया गया. बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़े गए कई लोग एजेंसी से नंबर प्लेट नहीं दिये जाने की बात कही. पुलिस ने वाहन एजेंसी के मालिक से भी मोबाइल पर बातचीत की है. करीब 100 से अधिक बाइक का चालान काटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel