मुजफ्फरपुर.
मीनापुर अंचल अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 50 डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी. यह खतियान में बिहार श्रीराम जानकी सेवईत रामचंद्र साह के नाम से दर्ज है. जमीन की किस्म भीठ एक है, वर्तमान में वह परती है और मठ के उपयोग में नहीं है. इसके एनओसी को लेकर डीएम ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. वहीं कांटी अंचल में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मौजा धमौली रामनाथ में जिस जमीन को चिह्नित किया गया, उसका खतियान पीडब्ल्यूडी के नाम पर दर्ज है. यह जमीन का किस्म खनता है और वर्तमान में वह जमीन भी परती है. पंचायत सरकार भवन के लिए 2066 डिसमिल जमीन पंचायती राज विभाग को ट्रांसफर करते हुए एनओसी को लेकर डीएम ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. अनुरोध किया है उक्त जमीन का एनओसी जल्द जारी किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

