संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के मरीन ड्राइव स्थित सिकंदरपुर मन में शनिवार की दोपहर एक कार्टन छतलाता हुआ मिला. कार्टन में कुछ होने के शक होने पर एक स्थानीय मछुआरा ने डंडे की मदद से उसे पोखर के किनारे खींचा. कार्टन खोलते ही अंदर से एक नवजात शिशु का शव मिलने पर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. कार्टन में शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जुट गए. देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. सिकंदरपुर थाना प्रभारी दुखी कुमार ने बताया कि घटना संबंधित कोई सूचना अभी उनके संज्ञान में नहीं आई है. मछली पकड़ रहे स्थानीय निवासी राजा राम ने बताया कि वह रोज की तरह पोखर में मछली मार रहे थे. तभी अचानक उनकी नजर कार्टन पर पड़ी. पहले उन्होंने अनदेखा किया लेकिन बाद में शक होते ही अपने मछली मारने वाले डंडे से उसे किनारे खींचा. खोलकर देखने पर उसमें नवजात का शव देखकर वे हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. आशंका है कि किसी अस्पताल में डिलीवरी के बाद किसी ने नवजात के शव को कार्टन में बंद कर पोखर में फेंक दिया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

