डी1
आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सहित सीए ने दी जानकारीभारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सेमिनार
चैंबर ऑफ कॉमर्स में शामिल हुए टैक्स प्रोफेशनल व व्यवसायीउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आयकर के नये अधिनियम से करदाताओं को जटिलताओं से राहत मिलेगी. आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सहित सीए ने इसकी जानकारी दी. भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जिला शाखा नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आयकर विभाग की नयी टैक्स संरचना पर सेमिनार कराया. उद्घाटन जिला शाखा के अध्यक्ष सीए शशि भूषण, चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, असिस्टेंट कमिश्नर मंगलमय हलधर, चैंबर के महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, सीए विकास सिंह, अंकित हिसारिया व राकेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन सीए वकार आजम ने किया.सीए शशि भूषण कुमार ने आयकर अधिनियम, 2025 की प्रमुख विशेषताएं जैसे सरल व स्पष्ट भाषा, संरचना का सरलीकरण, करदाता-अनुकूल दृष्टिकोण, डिजिटल व फेसलेस प्रणाली को वैधानिक समर्थन, विवाद न्यूनीकरण, अनुपालन का सरल प्रक्रिया व अंतर्राष्ट्रीय कराधान के अनुरूप प्रावधान पर जानकारी दी. व्यवसायियों ने नये अधिनियम के बारे में सवाल भी पूछे. सीए उज्जवल जाजोदिया, निखिल टेकरीवाल, अंकित सर्राफ, हिमांशु नाथानी, दिलीप, सज्जन शर्मा, राजीव, विनोद केजरीवाल अन्य रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

