दीपक-10 दूसरे स्थान पर भोजपुर व तीसरे स्थान पर भागलपुर की टीम रही वुशु सांडा में मुजफ्फरपुर प्रथम, बक्सर द्वितीय व नालंदा तीसरे स्थान पर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 15वीं बिहार स्टेट सब जूनियर व सीनियर वुशु प्रतियोगिता का समापन समारोह तिरहुत फिजिकल कॉलेज झपहां में हुआ. मुख्य अतिथि मनीष कुमार डायरेक्टर तिरहुत कॉलेज फिजिकल एजुकेशन, प्राचार्य डॉ शक्तिमान, सुमन मिश्रा महासचिव बिहार वुशु संघ, सुनील कुमार, सूरज कुमार, राजेश कुमार साह, विनय पंडित, सोनू साह रहे. विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि वुशु ताउलू इवेंट में 129 अंकों के साथ मुजफ्फरपुर प्रथम स्थान, 78 अंकों के साथ भोजपुर द्वितीय स्थान व 67 अंकों के साथ भागलपुर ने तृतीय स्थान रहा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं वूशु सांडा प्रतियोगिता में मुजफ़्फरपुर टीम ने प्रथम स्थान, बक्सर टीम ने द्वितीय स्थान व नालंदा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं ताउलु व सांड प्रतियोगिता प्रतियोगिता का ओवरऑल ट्रॉफी मुजफ्फरपुर को दिया गया. ट्रॉफी व मेडल प्राप्त कर सभी खिलाड़ी उत्साहित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है