दीपक-14 25 अगस्त से प्रस्तावित थी, प्रेसवार्ता में दी फैसले की जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की 25 अगस्त से होनेवाली राज्यव्यापी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. इस संबंध में पटना में फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी. बताया कि वह आठ सूत्री मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल के डीजीपी, एडीजी ट्रैफिक व एसटीसी से मिले और समस्याएं बतायीं. उन्हें सभी पदाधिकारियों ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है. पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निराकरण किया जायेगा. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रवक्ता कामेश्वर महतो सहित दर्जनों की संख्या विभिन्न जिलों से आये फेरेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

