28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanya Utthan Yojana: बिहार की 12000 ग्रेजुएट छात्राओं को जल्द मिलेगा कन्या उत्थान का लाभ, खाते में आएंगे इतने पैसे

Kanya Utthan Yojana: कन्या उत्थान योजना के तहत 12 हजार छात्राओं के खाते में जल्द ही राशि भेजी जाएगी, जिसमें 3,488 छात्राओं को 25 हजार रुपये और 8,546 छात्राओं को 50 हजार रुपये मिलेंगे. BRABU में अब तक 36,157 छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ मिल चुका है.

Kanya Utthan Yojana: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 12 हजार से अधिक छात्राओं के खाते में कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली राशि शीघ्र भेजी जाएगी. निदेशालय स्तर से इनके एकाउंट का सत्यापन होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें 3488 छात्राओं को 25 हजार और 8546 छात्राओं के खाते में 50 हजार रुपये भेजे जाएंगे. भुगतान होने के साथ ही आवेदन के स्टेटस में भी इसे अपडेट कर दिया जाएगा.

सत्यापन के बाद भुगतान

सरकार अप्रैल 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25 हजार और इसके बाद स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को योजना के तहत 50 हजार रुपये देने का प्रावधान किया है. अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्वीकृत सीटों पर नामांकन लेने और उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को यह लाभ दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय स्तर पर सत्यापन के बाद निदेशालय भी बैंक खाता समेत अन्य बिंदुओं पर जांच करती है. इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया की जाती है.

51 करोड़ से अधिक राशि होगी ट्रांसफर

बता दें कि अबतक इस योजना के तहत विश्वविद्यालय की 36,157 छात्राओं को लाभ मिला है. इसमें छात्राओं के खाते में अबतक कुल 90 करोड़ 39 लाख 25 हजार रुपये भेजे गये हैं. पेमेंट प्रोसेस होने के बाद विश्वविद्यालय की छात्राओं के खाते में कुल 51 करोड़ से अधिक राशि हस्तांतरित की जाएगी.

13 हजार छात्राओं के आवेदन में गड़बड़ी या रूचि नहीं

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजाें से 50 हजार की योजना लागू होने के बाद से 35 हजार 200 छात्राओं ने स्नातक उत्तीर्ण किया. इसमें से पोर्टल पर 22,257 छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. शेष छात्राओं ने या तो योजना में रूचि नहीं दिखायी या उनके पिता के नाम या अन्य विवरण में गड़बड़ी मिली. निर्धारित अवधि में उन्होंने आवेदन नहीं किया. फिलहाल कन्या उत्थान योजना का पोर्टल बंद है. पोर्टल खुलने के बाद ये छात्राएं भी आवेदन कर सकेंगी.

इसे भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: गया रेलवे स्टेशन पितृपक्ष के लिए तैयार, डीआरएम ने अधिकारियों-कर्मियों को दिया टास्क

2023 सत्र के लिए घोषणा के बाद भी नहीं खुला पोर्टल

2020-23 सत्र में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने को लेकर सरकार की ओर से पिछले ही महीने पोर्टल खोले जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अबतक पोर्टल नहीं खोला गया है. विभिन्न कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय को छात्राओं की सूची भेजी गयी है. पोर्टल खुलने के बाद इसे अपडेट किया जाएगा. इसके बाद सत्यापन होगा.

इस वीडियो को देखें: दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस दो टुकड़ों में बटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें