27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ व एनइइटी के छात्रों के लिए अच्छी खबर, जिले की इ-लाइब्रेरी स्कूलों में होंगे मॉक टेस्ट

Mock tests will be conducted in the e-library

मॉक टेस्ट 14 से 17 जुलाई तक चलेंगे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में इंजीनियरिंग (जेइइ) और मेडिकल (एनइइटी) प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है. जिला शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों में मॉक टेस्ट आयोजित करने का आदेश जारी किया है, जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है. ये मॉक टेस्ट 14 से 17 जुलाई तक चलेंगे, जिससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुभव मिल सके. ये मॉक टेस्ट तीन पालियों में आयोजित किए जाएंगे. पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. प्रत्येक मॉक टेस्ट की अवधि 120 मिनट होगी और इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिला शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के डीपीओ सुजीत कुमार दास ने बताया कि 14 और 15 जुलाई को आइआइटी, जेइइ के लिए मॉक टेस्ट होंगे, जबकि 16 और 17 जुलाई को एनइइटी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अभी तक आइसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) लैब स्थापित नहीं हुई है, वहां के छात्र-छात्राएं नजदीकी ई-लाइब्रेरी सुविधा वाले स्कूलों में जाकर इन मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि सभी इच्छुक छात्रों को इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub