– लिंक फेल और लाइन तोड़ने को लेकर हंगामा, सुरक्षा गार्ड के हस्तक्षेप से मामला शांत उप मुख्य संवातदाता, मुजफ्फरपुर शहर के मॉडल अस्पताल (सदर अस्पताल) में सोमवार को इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. मौसम बदलने से बढ़ी बीमारियों के कारण अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी अधिक थी. पर्ची काउंटर पर लंबी लाइन में लगे लोगों के बीच पहले लिंक फेल होने को लेकर हंगामा हुआ और फिर लाइन तोड़ने की बात पर दो मरीजों के परिजनों में जमकर मारपीट हो गई. घटना सुबह की है जब भीड़ के बीच लिंक फेल होने से करीब आधे घंटे तक पर्ची कटना बंद हो गया. इससे गुस्साए परिजनों ने काउंटर पर चढ़कर हंगामा किया. उनका आरोप था कि एक ही काउंटर चल रहा है और हर आधे घंटे में लिंक फेल हो रहा है. लिंक आने के बाद पर्ची कटनी शुरू होते ही रमण कुमार नामक मरीज के परिजन ने लाइन में घुसकर पर्ची कटाने की कोशिश की, जिसका विरोध आकाश कुमार नामक दूसरे परिजन ने किया. इस पर दोनों के बीच गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट होते ही काउंटर बंद कर दिया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा गार्डों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और काउंटर फिर से खुला. मरीजों ने सुरक्षा गार्डों पर भी मनमानी का आरोप लगाया. उनका कहना था कि गार्ड की लापरवाही के चलते ही लोग बीच में से लाइन तोड़कर पर्ची कटा लेते हैं, जिससे लाइन और लंबी हो जाती है और व्यवस्था बिगड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

