मुजफ्फरपुर. जिले में खसरा-रूबेला टीकाकरण का अभियान मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन 230 बच्चों का टीकाकरण किया गया. जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण किया जाना है. इस अभियान में खासकर, ईंट भट्ठा और स्लम बस्ती के बच्चों का टीकाकरण होगा. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने कहा कि टीकाकरण से पहले छूटे हुए बच्चों का सर्वे कराया गया है. टीकाकरण स्कूल, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है. यह दो दिसंबर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

