मीनापुर : मानिकपुर स्थित पूर्व मुखिया इंदल सहनी के आवास पर सोमवार को जुब्बा विकास मंच सह निषाद संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया अजय सहनी ने की. बैठक में 11 मार्च को चैनपुर गांव में अमर शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करने पर सहमति बनी. कार्यक्रम में कई दिग्गज भी शामिल होंगे. मौके पर तेज नारायण सहनी, इंदल सहनी, शिवजी सहनी, किशोरी सहनी, हामिद रेजा टुन्ना, उमाशंकर सहनी, राम वचन सहनी, नर्मदेश्वर सहनी, अर्जुन सहनी, संतोष सहनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

