धूमधाम से मना क्रिसमस, चर्च के समीप मेले-सा रहा माहौल चर्च के बार व्यंजनों के स्टॉल और झूले ने लोगों को किया आकर्षित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में क्रिसमस का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. ठंड के बावजूद लोग उत्साहित रहे. सुबह से ही चर्चों में मोमबत्ती जलाने और प्रार्थना में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ रही. लेनिन चौक स्थित सेंट फ्रांसीसी असीसी चर्च और चर्च रोड मे मैथोडिस्ट चर्च में पिछले साल की तरह इस बार भी विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के लोग एकजुट होकर यहां पहुंचे, मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में शामिल हुए और शांति की प्रार्थना की. सुबह से ही दोनों चर्चों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं. घरों में क्रिसमस केक के अलावा मनपसंद व्यंजन बनाये गये. मेहमानों को क्रिसमिस डिश परोसा गया. पर्व को लेकर दोनों चर्च को रंग-बिरंगी लाइट, क्रिसमस ट्री और स्टार से सजाया गया था. अंदर विशेष प्रार्थना सभा हुई, जहां भजन-कीर्तन और बाइबिल पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया. सुबह की प्रेयर मीटिंग में सैकड़ों लोग शामिल हुए. चर्चों के आसपास मेले सा माहौल रहा. स्टॉलों पर तरह-तरह के व्यंजन सजाये गये थे. क्रिसमस केक, प्लम केक, कुकीज, हॉट चॉकलेट से लेकर लोकल चाट-पकौड़े तक लोगों के मनपसंद व्यंजन बने. बच्चे झूलों पर झूलते नजर आये, सांता क्लॉज के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही. शाम ढलते ही भीड़ और बढ़ गई, जिससे दोनों जगहों पर जाम की स्थिति बनी. युवाओं ने कैरौल सिंगिंग का गायन किया. मैथोडिस्ट चर्च में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गीत-संगीत की धुन पर युवा झुमते रहे. बच्चों में भी काफी उत्साह का माहौल था. सेंट फ्रांसीसी असीसी चर्च में सबसे अधिक भीड़ रही. यह चर्च रात्रि साढ़े आठ तक खुला रहा. चर्च से जुड़े मुकुटमणि ने बताया कि सुबह में प्रार्थना के बाद से यहां लोगों की भीड़ बढ़ती गयी. रात्रि में चर्च बंद होने तक लोगों का तांता लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

