27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता से दहेज में पति के लिए मांगी किडनी, इनकार करने पर घर से निकाला

विवाहिता से दहेज में पति के लिए मांगी किडनी, इनकार करने पर घर से निकाला

: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है पीड़िता : महिला थाने में दर्ज करायी दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी : ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर मांग रही तलाक : बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में 2021 में हुई थी शादी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता से ससुराल वालों ने दहेज में पति के लिए किडनी की डिमांड कर दी. महिला के इनकार करने पर उसको प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. अब पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानेदार अदिती कुमारी का कहना है कि ससुराल वालों प्रताड़ना से तंग आकर महिला अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाह रही है. वह तलाक लेना चाहती है. पुलिस प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है. विवाहिता के द्वारा ससुराल वालों पर दहेज में किडनी मांगने का गंभीर आरोप लगाने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. इस चौंकाने वाले मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जांच का आदेश दे दिए हैं. उन्होंने महिला थाने को निर्देश दिया है कि पीड़िता की ओर से लगाए गए सभी आरोपों की गहराई से जांच कर साक्ष्य इकट्ठा करें. महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने पुलिस काे बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. उसके पिता ने शादी में 30 लाख से अधिक रुपये खर्च किया था. शादी के कुछ माह तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों का रवैया बदल गया. उस पर मायके से एक एजेंसी खोलने को लेकर सात लाख रुपये लाने की डिमांड किया जाने लगा. महिला का आरोप है कि उसने दहेज लाने से इनकार किया तो उसको प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच उसके पति की तबीयत खराब हो गयी. इलाज के लिए सभी दिल्ली गए. पति की किडनी खराब होने के बाद वह पूरी निष्ठा से अपने बीमार पति की सेवा कर रही थी. लेकिन, दिल्ली में भी उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. काफी मशक्कत के बाद वह तीन लाख रुपये मायके से लाकर दी. चार लाख के लिए और डिमांड करने लगे. जब वह इनकार की तो उसको घर से निकाल दिया. इसके बाद सभी दिल्ली से मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित आवास लौट आए. वहां भी घर में घुसने नहीं दिया गया. उसको कहा गया कि अपने पति को दहेज के रूप में एक किडनी दो. महिला थानेदार आदिति कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी. पीड़िता अब ससुराल लौटने से इनकार कर रही है. वह तलाक चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel