वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतगणना के दिन मतगणना क्षेत्र के आसपास यातायात नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके तहत मतगणना केंद्र के बाहर बीस जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसमें जीरोमाइल गोलंबर के पूर्वी भाग, पश्चिमी भाग, उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग, विशाल मेगा मार्ट मॉल के सामने मुख्य सड़क पर, गायत्री मॉल के पास, शकुंतला हॉल के पास, अहियापुर चौक संकटमोहन हनुमान मंदिर के निकट, सरैयागंज टावर चौक, सिकंदरपुर चौक, करबला चौक के पास, सिकंदरपुर थाना के पास, अखाड़ाघाट पुल के उत्तरी छोड़ पर, बखरी चौक, मेडिकल चौक, लक्ष्मी चौक, बैरिया बस स्टैंड, बैरिया गोलंबर, पुलिस लाइन गेट और शनि मंदिर के पास है. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव व एसडीपीओ नगर टू विनिता सिन्हा विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. वहीं एडीएम कुमार प्रशांत व सिटी एसपी कोटा किरण कुमार विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, कर्मचारी, मजदूर को परिचय पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी होगा. मतगणना से पूर्व 13 नवंबर को रिहर्सल होगा, जिसमें सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मचारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर अपने कार्य व दायित्व की जानकारी प्राप्त करेंगे. नियंत्रण कक्ष बाजार समिति परिसर में पूर्व निर्मित चेक पोस्ट कक्ष में कार्यरत रहेगा. जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय कुमार व डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे. उनके सहयोग में चार एसडीसी सहित आठ पदाधिकारी व छह पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. पार्किंग स्थल व यातायात प्रबंधन के लिए जीरोमाइल चौक से अखाड़ाघाट वाले मुहाने पर सड़क के पूर्वी व पश्चिमी किनारे पर मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पार्किंग रहेगी. जीरोमाइल चौक से एसकेएमसीएच वाले मुहाने पर सड़क के पूर्वी व पश्चिमी किनारे पर मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पार्किंग. बाजार समिति गेट संख्या दो से पूरब सड़क के उत्तरी किनारे पर प्रत्याशी, निर्वाची अभिकर्ता के लिए पार्किंग. बाजार समिति गेट संख्या दो से पूरब सड़क के दक्षिणी किनारे पर मतगणना कर्मियों के लिए. बाजार समिति व जीरोमाइल गोलंबर के बीच सड़क के उत्तरी किनारे पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों के लिए पार्किंग. बाजार समिति व जीरोमाइल गोलंबर के बीच सड़क के दक्षिणी किनारे पर मतगणना कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस का दायित्व – मतगणना हॉल में मतगणना के दौरान अनाधिकृत व बिना वैद्य पहचान पत्र धारक व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रखना है. – हॉल के अंदर किसी प्रकार का शस्त्र, धूम्रपान सामग्री, माचिस, मोबाइल आदि का प्रवेश वर्जित है, इसका अनुपालन दृढतापूर्वक करेंगे. – हॉल में प्रवेश के बाद अनावश्यक व्यक्तियों के आवाजाही पर नियंत्रण रखेंगे. – हॉल में किसी पुलिस पदाधिकारी बिना वर्दी के प्रवेश वर्जित है, इसका अनुपालन दृढता से करेंगे. – किसी उम्मीदवार या उनके अभिकर्ता को उपलब्ध सुरक्षा कर्मी का प्रवेश मतगणना हॉल के अंदर अनुमान्य नहीं है, इसका दृढता से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

