6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मछली व्यवसायी की आंख में मिर्ची झाेंक रुपये व मोबाइल लूटे

मछली व्यवसायी की आंख में मिर्ची झाेंक रुपये व मोबाइल लूटे

बघनगरी और सुपना चौक के बीच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम घटना के समय व्यवसायी मछली खरीदने के लिए तुर्की जा रहा था प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर बघनगरी चौक और सुपना चौक के बीच सुनसान रास्ते में रविवार की सुबह बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए आंख में मिर्ची झोंककर 25 हजार नगद, मोबाइल और गले का हनुमानी लूटकर फरार हो गये. सूचना पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की. मामले में पीड़ित बहिलवारा भुआल उत्तरी निवासी और मछली व्यवसायी मंटू सहनी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह मछली का व्यवसाय करता है. अन्य दिनों की तरह रविवार की सुबह 5.20 बजे अपने घर से बाइक से तुर्की मछली लाने के लिए जा रहा था. उसी दौरान सरैया-तुर्की पथ पर सुपना मदन मोहन शाही चौक के समीप सुनसान रास्ते में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाया और आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर 25 हजार नगद, मोबाइल और हनुमानी लूटकर फरार हो गये. दोनों अपराधी सरैया की तरफ से आये थे और लूट के बाद फिर सरैया की तरफ ही फरार हो गये. दोनों अपराधियों की उम्र करीब 20 वर्ष थी. एक का मुंह खुला हुआ था तथा दूसरे का ढका हुआ था. एसडीपीओ सरैया ने बताया कि एक मछली व्यवसायी से छिनतई की घटना घटित हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel