22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा शिविर में 4 करोड़ 96 लाख का ऋण स्वीकृत

मेगा शिविर में 4 करोड़ 96 लाख का ऋण स्वीकृत

-समाहरणालय में उद्योग विभाग का आयोजन, 93 लाख का वितरण मुजफ्फरपुर. उद्योग विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बाबत समाहरणालय में डीएम की अध्यक्षता में मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया. इसमें अलग-अलग योजनाओं को मिलाकर 4 करोड़ 96 लाख का ऋण 63 लाभुकों को स्वीकृत किया गया. वहीं 11 लाभुकों के बीच करीब 93 लाख का ऋण बांटा गया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी ) में 42 लाभुकों को 3.19 करोड़ लाख ऋण स्वीकृत हुआ. वहीं इसी योजना में 77 लाभुकों को 73.30 लाख ऋण बंटा. इसी तरह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ ) योजना में 21 लाभुकों को 1 करोड़ 73 लाख लाख ऋण स्वीकृत, 4 लाभुकों को 20.68 लाख वितरित हुआ. पीएम विश्वकर्मा योजना में तीन लाभुकों को तीन लाख ऋण स्वीकृत किया गया. शिविर के माध्यम से मुजफ्फरपुर के लोगों से अपील की गयी कि संबंधित योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार व आत्म निर्भर की दिशा में आगे बढ़े. इस दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिनेश प्रसाद सिन्हा, आंचलित प्रमुख एसबीआइ संजीत कुमार, परियोजना प्रबंधक विजय शंकर प्रसाद, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, रवि शंकर उपाध्याय, अनीता, विकाय कुमार, नरेश पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें