Bihar News: बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर जिला में बड़ी कार्रवाई करते हुए ढोली रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेन से लाई जा रही थी शराब की खेप
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस से उतरे चार लोगों को पकड़ा. जांच में पता चला कि आरोपी लोकल स्तर पर शराब की सप्लाई करने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए लोगों में सकरा थाना क्षेत्र की रीना देवी, फूलकुमारी देवी और सविता देवी के अलावा समस्तीपुर निवासी दिनेश महतो शामिल है.
सैकड़ों लीटर शराब बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से सैकड़ों लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई. उत्पाद थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि महिलाएं ट्रेन के जरिए शराब की बड़ी खेप ला रही हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की.
यूपी से होती थी तस्करी, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप छिपाकर बिहार लाता था और फिर छोटे स्तर पर बेच देता था. अधिकारियों के अनुसार अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: बिहार में इन जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

