: अभियोजन की स्वीकृति मिलते ही पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत करेगी चार्जशीट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पीएफआइ के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति को लेकर बरूराज पुलिस ने डीएम पत्र लिखा है. अभियोजन की स्वीकृति मिलते ही पुलिस आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. अफरोज मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना के कस्बा गांव का रहने वाला है. केस के आइओ डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी ने बताया कि मो. अफरोज के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति को लेकर डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही कोर्ट में चार्जशीट दायर किया जाएगा. अफरोज ने पूछताछ के दौरान पीएफआइ से जुड़े होने की बात स्वीकारी थी. उसने कहा था कि पीएफआइ के प्रचार- प्रसार के लिए पर्चा तक बांटा था. गरीब परिवार के बीच में राशन, बच्चों को खाने के लिए बिस्किट व चॉकलेट भी दिया था. उनके बीच में पीएफआइ के बारे में प्रचार- प्रसार भी किया था. डीएसपी का कहना है कि केस में अन्य जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. बरूराज पुलिस ने बीते माह मो. अफरोज को पांच दिनों तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था.
जानकारी हो कि, बरूराज के फुलवरिया में पीएफआइ के प्रचार- प्रसार को लेकर कैंप लगाने को लेकर एनआइए के इंस्पेक्टर ने बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पीएफआइ के रियाज मौरिफ, कादिर, याकूब खान उर्फ सुल्तान, अफरोज को आरोपी बनाया था. बरूराज पुलिस इस कांड में रियाज मौरिफ, बेलाल, याकूब व कादिर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है