17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदीराम बोस मैदान सज- धज कर तैयार, प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

खुदीराम बोस मैदान सज- धज कर तैयार, प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

मुजफ्फरपुर. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम सज- धज कर तैयार हो गया है. प्रमंडलीय कार्यालय व समाहरणालय समेत सभी सरकारी कार्यालय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. उपमुख्यमंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद वे समारोह को संबोधित करेंगे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता दिवस को उत्साह से मनाने की अपील की है. पूर्वाह्न 11 बजे राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार पाने वाले मुजफ्फरपुर जिला के व्यक्तियों को उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त शाम में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित है. इस अवसर पर बीएमपी ,डीएपी, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, सैप, होमगार्ड, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी स्काउट एंड गाइड एवं उत्पाद विभाग के जवान परेड में शामिल होंगे. महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. झंडोत्तोलन कार्यक्रम -8 बजे समाहर्ता कार्यालय एवं जिला गोपनीय प्रशाखा -9 बजे खुदीराम बोस स्टेडियम में झंडोत्तोलन व डिप्टी सीएम का अभिभाषण -9.25 तक परेड का प्रदर्शन -9.30 बजे तक मेधावी छात्रों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान -10 बजे समाहरणालय -10.15 प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय -10.20 आइजी कार्यालय -10.25 एसएसपी कार्यालय -10.40 होमगार्ड सेंटर -11 चयनित महादलित टोला -11.30 पुलिस केंद्र === माधव 53: शहर में सज गयीं जलेबी की दुकानें 15 अगस्त के दिन जलेबी खाने व खिलाने की परंपरा है. बच्चे, बड़े, सभी इस दिन जलेबी का आनंद लेते हैं. इसकी मिठास और कुरकुरापन इस दिन को और भी खास बना देते हैं. जलेबी बनाने को लेकर दुकानदार पूरी तैयारी में है. शहर से लेकर गांव तक जलेबी बनाने के लिए दुकानों में सामग्री स्टोर कर लिया गया है. सरैयागंज के मिठाई दुकानदार भंडारी ने बताया कि सुबह चार बजे से ही जलेबी का ऑर्डर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें