संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार एसटीएफ की टीम ने सत्संग नगर के रहने वाले बैंक लुटेरे कन्हैया कुमार उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी अहियापुर थाना क्षेत्र से ही की गयी है. कन्हैया पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में हुए आइसीआइसीआइ बैंक से 12 अप्रैल 2023 को 45 लाख की लूट में वांछित रहा है. घटना के बाद से मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस लगातार उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. लेकिन, वह गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया था. उसने बिहार छोड़ दिया था. बिहार एसटीएफ को गुरुवार रात इनपुट मिला कि कन्हैया अहियापुर थाना क्षेत्र में दिखा है. इसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी कर उसको दबोच लिया. पूछताछ के बाद उसे चकिया पुलिस को दे दिया गया. कन्हैया कुमार उर्फ आशीष पर बैंक लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर में उसके खिलाफ दर्ज मामलों की कुंडली देखी जा रही है. जिन मामलों वह फरार होगा उसमें उसे रिमांड पर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है