मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में अब सफाई, लांड्री व भोजन जैसी सेवाओं का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन व जीविका के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. इसमे इन सेवाओं को बेहतर और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जायेगा. पहले सिर्फ सफाई व भोजन का जिम्मा था, जिसके तहत दीदियों को 1.20 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान किया जा रहा था. वहीं भोजन की व्यवस्था भी अब पहले से बेहतर हो जायेगी. सदर अस्पताल के नये भवन में दीदियों को एक बड़ा कैंटीन मिलेगा, जिसमें मरीजों के भोजन से लेकर डॉक्टर व कर्मियों के बैठ कर खाने की व्यवस्था रहेगी. लांड्री के लिए दीदियों को 30 रुपये किलो कपड़े की धुलाई दर निर्धारित की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा ने कहा कि दीदियों के प्रबंधन और समर्पण से इन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आयेगी, जिससे मरीजों व अस्पताल कर्मियों दोनों को ही लाभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है