::: सबसे ज्यादा भीड़ इन दिनों रहती है जन्म-मृत्यु शाखा में, बड़ी संख्या में आवेदन हो गया है पेंडिंग
::: रजिस्ट्रार की ड्यूटी अन्य प्रखंड में भी, मजिस्ट्रेट सहित अन्य जिम्मेदारी मिलने से भी कार्य हो रहा है प्रभावित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. जिस ऑनलाइन पोर्टल से ये सर्टिफिकेट बनते हैं, वो आजकल ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसकी वजह से सैकड़ों आवेदन पेंडिंग हो गये हैं. पोर्टल की खराबी से लोग परेशान होकर नगर निगम दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. इस समस्या की एक और बड़ी वजह यह है कि रजिस्ट्रार के तौर पर नियुक्त अधिकारी की ड्यूटी प्रखंडों और अन्य सरकारी कामों में भी लगी हुई है, जिससे नगर निगम का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोगों को सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है. नगर निगम में इन दिनों अगर सबसे ज्यादा भीड़ किसी शाखा में रहती है, तो वह जन्म-मृत्यु शाखा है. कार्यरत कर्मियों का कहना है कि साइट के सही से काम नहीं करने के कारण परेशानी होती है. दो दिनों से पूरी तरह पोर्टल ठप था. इससे काफी परेशानी हुई. शनिवार को लिंक आने के बाद पेंडिंग कार्य हुए है. सोमवार को बाकी कार्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

