डी-7
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur News
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से चैंबर ऑफ कॉमर्स शुभकरण केडिया सभागार में 22 से 26 मई तक उद्योग मेला लगायेगा. मेले को बेहतर तरीके से आयोजित करने के बाबत चैंबर के सभागार में आयोजन समिति की बैठक हुई. परिषद के अध्यक्ष सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के द्वारा 60 स्टॉल आवंटित हुए हैं. इसमें उद्यमी,”पहले आओ पहले पाओ” के तर्ज पर स्टॉल का आरक्षण करा सकते हैं.लोगों तक सुगमता से पहुंचा सकेंगे उत्पाद
इस मेले में प्रतिभागी अपना उत्पादित माल जन-जन तक सुगमता से पहुंचा सकते हैं. मेला में राज्य सरकार, केंद्र सरकार व बैंक द्वारा चलायी जा रही नवीनतम योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जानकारी सज्जन शर्मा ने दी. बैठक में महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, अंकित हिसारिया, सज्जन शर्मा, प्रिंशु मोदी, राजेश नाथानी, राजीव केजड़ीवाल, अरुण, भारत भूषण, मनोज गुप्ता, रवि मोटानी, मुकेश रूंगटा सहित मेला आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

