25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कई दल हुए शामिलफोटो – दीपक – 32उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरइमलीचट्टी रोड स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को इंडिया गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक रमेश गुप्ता ने की. सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के सांगठनिक प्रस्तावों को प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत, जिले के सभी प्रखंडों में इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और पंचायत स्तर पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता बैठक करके जिले के सभी बूथों पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ कमेटी बनायी जायेगी. अध्यक्षता करते हुए इंडिया गठबंधन के संयोजक रमेश गुप्ता ने कहा कि प्रखंड से लेकर बूथ तक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में समाहित करके केंद्र व राज्य सरकार के डबल इंजन सरकार के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. बैठक में विधायक निरंजन राय, मुन्ना यादव, पूर्व मंत्री ईसरायल मंसूरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल, सीपीआइ जिला सचिव रामकिशोर झा, सीपीएम जिला सचिव दिनेश भगत, भाकपा माले जिला सचिव कृष्ण मोहन, वीआइपी के मनोज सहनी, सुधीर यादव, जितेंद्र किशोर, मो. शमी एकवाल, जयशंकर यादव, उमेश राम, जितेंद्र यादव, राइ शाहिद एकवाल मुन्ना, अनिल महतो, वीण्या दव, मो. सज्जाद, रामपूजन सहनी, जितेंद्र चौधरी, शंकर यादव, पृथ्वीनाथ राय, सीता देवी, अजय कुमार, खुर्शीद आलम, राहुल यादव, चक्रधर पासवान, सुदेश्वर सहनी, प्रेमलाल राय, वीर बहादुर सहनी, इंद्रदेव मांझी, रंजन महतो मौजूद थे.

सभी प्रखंडाें में इंडिया गठबंधन करेगा कार्यकर्ता सम्मेलन

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कई दल हुए शामिल

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इमलीचट्टी रोड स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को इंडिया गठबंधन का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक रमेश गुप्ता ने की. सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के सांगठनिक प्रस्तावों को प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत, जिले के सभी प्रखंडों में इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और पंचायत स्तर पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता बैठक करके जिले के सभी बूथों पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ कमेटी बनायी जायेगी. अध्यक्षता करते हुए इंडिया गठबंधन के संयोजक रमेश गुप्ता ने कहा कि प्रखंड से लेकर बूथ तक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में समाहित करके केंद्र व राज्य सरकार के डबल इंजन सरकार के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. बैठक में विधायक निरंजन राय, मुन्ना यादव, पूर्व मंत्री ईसरायल मंसूरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल, सीपीआइ जिला सचिव रामकिशोर झा, सीपीएम जिला सचिव दिनेश भगत, भाकपा माले जिला सचिव कृष्ण मोहन, वीआइपी के मनोज सहनी, सुधीर यादव, जितेंद्र किशोर, मो. शमी एकवाल, जयशंकर यादव, उमेश राम, जितेंद्र यादव, राइ शाहिद एकवाल मुन्ना, अनिल महतो, वीण्या दव, मो. सज्जाद, रामपूजन सहनी, जितेंद्र चौधरी, शंकर यादव, पृथ्वीनाथ राय, सीता देवी, अजय कुमार, खुर्शीद आलम, राहुल यादव, चक्रधर पासवान, सुदेश्वर सहनी, प्रेमलाल राय, वीर बहादुर सहनी, इंद्रदेव मांझी, रंजन महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel