मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
समाहरणालय स्थित अंबेडकर उपवन में भारत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जिला सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया. डीएम ने बाबा साहेब के आदर्शों, मूल्यों एवं विचारों को आत्मसात करने व प्रदेश एवं राष्ट्र के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्या सागर, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरणसंजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिम धीरेन्द्र कुमार और अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, सचिव ज्ञान मोहन, प्रमोद कुमार रजक मुख्य प्रबंधक पी एन बी उपाध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी, मोतीलाल रत्नाकर, शंभूनाथ चौधरी, केदार पासवान और कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, कलम आदि भेंट किए गए. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ मुजफ्फरपुर के सचिव ज्ञान मोहन ने सभी को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है