मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड :
समपार फाटक 106 स्पेशल तीन दिनों के लिए रहेगा बंदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 106 स्पेशल 12 से 14 जून तक सड़क आवाजाही के लिए बंद रहेगा. इस बीच स्लीपर, चेक रेल बदलने व रेलपथ की मरम्मत जैसे अहम सुरक्षा कार्यों को कराया जायेगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह मरम्मत कार्य संरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत जरूरी है. कार्य के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे तक का समय तय हुआ है. इस दौरान समपार फाटक से किसी भी तरह की सड़क यातायात की अनुमति नहीं होगी. रेलवे ने स्थानीय प्रशासन से इस अवधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है, ताकि यात्रियों व स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े और कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके. यात्रियों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है.ब्लॉक के कारण ट्रेन सेवाओं पर असर
सोनपुर डिविजन ने मुजफ्फरपुर व कपरपुरा स्टेशनों के बीच मंगलवार से 14 जून तक तीन घंटे के ब्लॉक की घोषणा की है. यह ब्लॉक ट्रैक रखरखाव के लिए दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:45 बजे तक, 13022 मिथिला एक्सप्रेस के निकलने के बाद संचालित किया जायेगा. इस ब्लॉक के कारण 63342 (नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर) यह ट्रेन कपरपुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. वहीं 63309 (मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज) यह ट्रेन तय तिथि तक कपरपुरा स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी. रेलवे अधिकारियों ने सूचित किया है कि इस दौरान मालगाड़ियों का परिचालन भी इसी के अनुसार नियंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है