13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में सुनीता को छोड़कर भागा पति, कहा-तुमसे नहीं चलेगी जिंदगी, हर दूसरे दिन हो रही डायलिसिस

Bihar News: मामूली विवाद में शनिवार को सुनीता के पति अकलू राम ने उससे लड़ाई कर ली. भद्दी - भद्दी गालियां दीं. इसके बाद झोला उठाकर उसके ऊपर फेक दिया. इसके बाद गांव से लाकर तीनों बच्चों को सुनीता के पास छोड़कर अकलू राम फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के आइसीयू में भर्ती दोनों किडनी गवां चुकी सुनीता से अपने भी उससे मुंह मोड़ने लगे हैं. मामूली विवाद में शनिवार को सुनीता के पति अकलू राम ने उससे लड़ाई कर ली. भद्दी – भद्दी गालियां दीं. इसके बाद झोला उठाकर उसके ऊपर फेक दिया. जब अकलू राम मारपीट पर उतारू हुआ तो वार्ड में मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने बीच – बचाव कर उसको अलग किया. अकलू राम ने पत्नी से कहा कि अब तुमसे जिंदगी नहीं चलेगी. हम जा रहे हैं अपनी लाइफ जीने. गांव से लाकर तीनों बच्चों को सुनीता के पास छोड़कर अकलू राम फरार हो गया.

पति से लड़ाई के बाद सुनीता फफक – फफक कर रोने लगी

उसने रोते हुए कहा- अब मेरी जिंदगी कितने दिन बची है. मेरा पति कहता है कि अब तुमसे जिंदगी नहीं चलेगी. तुम जियो या मरो, मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है. अगर अब दूसरी शादी भी कर लेगा तो वह क्या करेगी. सुनिता ने कहा कि जब अच्छी थी तो खुद काम करके अपने बच्चों को पालती थी. अब रोज अपनी मौत का इंतजार कर रही है.

Also Read: Bihar: महानगरों की महिलाओं को भा रहा भागलपुरी लिनेन साड़ियां, चार साल में 200 करोड़ पर पहुंचा कारोबार
हर दूसरे दिन सुनीता की हो रही डायलिसिस

एसकेएमसीएच में मौजूद सुनीता की मां का कहना है कि पति – पत्नी के बीच में विवाद हुआ है. वह कुछ नहीं बोलेगी. लड़ाई से एक माह पहले अकलू राम भी अपनी पत्नी के किडनी देने के लिए तैयार हुआ था. लेकिन, मैच नहीं होने के कारण वह नहीं दे पाया. एसकेएमसीएच में भर्ती सुनीता की हर दूसरे दिन डायलिसिस हो रही है. अस्पताल प्रबंधन सुनीता के लिए हर संभव सुविधा मुहैया करा रहा है. अब तक उसको कोई भी किडनी देने के लिए तैयार नहीं हुआ है. जो भी देने आया, उसका किडनी मैच नहीं हुआ.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel