प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के झिंगहा गांव निवासी नंदकिशोर सहनी उर्फ भूलन सहनी के घर में शुक्रवार की रात आग लग गयी. इस दौरान घर में बंधे दो मवेशी (गाय) झुलस गये. आग लगने पर गृहस्वामी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और आग पर काबू पाया. गृहस्वामी ने घर में रखे करीब चार से पांच लाख की संपत्ति जलने का दावा किया है़ जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी बीती देर शाम सपरिवार भोजन के बाद सो गये. तभी रात करीब 1:30 बजे अचानक घर में आग लग गयी. इस दौरान घर में रखे अनाज, कीमती कपड़े, आभूषण, बर्तन, फर्नीचर समेत करीब चार से पांच लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि वाशिम रजा ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और मुआवजे की मांग प्रशासन से की. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि आगलगी की घटना में हुईं क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है